सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में दरगाह पर होगा ताजुशशरिया का कुल

बरेली। ताजुशशरिया मुफ्ती अख़्तर रज़ा खान (अज़हरी मियां) का दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुशशरिया 16 व 17 जून को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में दरगाह आला हज़रत पर भी कुल शरीफ की रस्म दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत में अदा की जाएगी। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि कुल शरीफ की रस्म आला हज़रत के मज़ार शरीफ के अन्दर 17 जून को शाम 7 बजकर 14 मिनट पर कोविड गाइड लाइन के अनुसार अदा की जाएगी। सुबह बाद नमाज़-ए-फ़ज़्र कुरानख्वानी होगी। बाद नमाज़-ए-असर महफ़िल-ए-मिलाद होगी। उसके बाद उलेमा की तक़रीर होगी।
सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ख़ुसूसी दुआ करेगें। उर्स के दोनों दिन दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की ओर से ज़ायरीन के लिए लंगर जारी रहेगा। उर्स की तैयारियों को लेकर आज दरगाह पर हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान साहब (सुब्हानी मियां) की सदारत (अध्यक्षता) में बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती आकिल रज़वी, शाहिद नूरी, परवेज़ नूरी, हाजी जावेद खान, मंज़ूर खान, औररंगज़ेब नूरी, अजमल नूरी, नासिर कुरैशी, ताहिर अल्वी, गौहर खान, आलेनबी, यूनुस गद्दी, इशरत नूरी, ज़ोहिब रज़ा, सय्यद माज़िद अली, आसिफ रज़ा, साजिद नूरी आदि लोग शामिल रहे।
वहीं कंगी टोला स्थित नूरी रज़ा मस्जिद में भी उर्स-ए-ताजुशशरिया मनाया जाएगा। मुतावल्ली परवेज़ खान नूरी ने बताया कि 17 जून को शाम 7 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। कोरोना महामारी के चलते लोग अपनों घरों व मस्जिदों में ऑन लाइन शामिल होकर फातिहा का एहतिमाम करे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *