
* 13 मार्च तक जिले में चालू हो जाएगा यूविन प्लेटफार्म
* कोविन की तर्ज पर भारत सरकार ने लांच किया नया पोर्टल
* प्रत्येक ब्लॉक की आशा, एएनएम को किया जाएगा प्रशिक्षित
सम्भल। कोविड वैक्सीनेशन के दौरान कोविन पोर्टल की अपार सफलता के बाद भारत सरकार ने यूविन प्लेटफार्म तैयार किया है। इस पर नियमित टीकाकरण का रिकॉर्ड रहेगा। इस कड़ी में आशा और एएनएम को प्रशिक्षित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यूविन को संचालित करने का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष अरोड़ा ने कहा कि 13 मार्च को यूविन पर टीकाकरण सत्र लाइव हो जाएंगे। इसी के माध्यम से नियमित टीकाकरण की रिपोर्ट की जाएगी।
वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अरशद रसूल ने यूविन का प्रारंभिक परिचय कराने के साथ उसकी उपयोगिता बताई। उन्होंने प्रैक्टिकल के जरिए गर्भवती महिलाओं, पांच साल तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन, डिजिटल सत्र पर वैक्सीनेशन, अन्य स्थान या राज्य के लाभार्थियों को यहां पर जोड़ने का तरीका बताया। बीपीएम अभिषेक कुमार, दिनेश मोहन, राजेश कुमार ने भी प्रशिक्षण दिया।