
बदायूँ। उस्ताद तालिब सुल्तानी म्यूजिक एकेडमी द्वारा बीती रात वर्ल्ड म्यूजिक डे के उपलक्ष में एक संगीत की सूफियाना महफिल सजाई गई जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर और मारूफ कव्वाल पदम विभूषण उस्ताद निसार हुसैन खान के पौत्र दानिश हुसैन बदायूंनी ने अपनी प्रस्तुति दी।
श्री सुल्तानी के नात,गजल और बसंत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया “प्यार नहीं है जिसको सुर से वह मूरत इंसान नहीं” इस गीत को काफी लोगों ने सराहा वर्ल्ड म्यूजिक डे पर बदायूं में पहली बार यह महफिल सजाई गई और संस्था के लोगों ने दृढ़ संकल्प लिया कि आगे भी ऐसी सूफियाना महफिलो को आयोजित करते रहेंगे बदायूं में कव्वाली को जिंदा रखना ही तालिब हुसैन सुल्तानी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
इस मौके पर फखरे अहमद शोबी, खालिद परवेज ,नूरुससबा नक़वी, प्रतीश गुप्ता, साजिद अली,सलीम अहमद,सलीमुद्दीन एडवोकेट, आरिफ फरीदी,भारत शर्मा,अंबर शब्बीर,नितिन गुप्ता,आमिर सुल्तानी, आजम अली,डॉ सलमान अहमद, एहसन जमील,चांद मियां, जमीर मोहम्मद, आसिफ अंसारी,समीर खान,जाहिद गाजी,आदिल हुसैन आदि मौजूद रहे।