
बदायूँ। बदायू यूथ व सद्भावना फ़ाउन्डेशन के संयुक्त पौधारोपण अभियान के तहत केन्द्रीय विधालय बदायू परिसर में उन्नीसवाँ दिन पौधारोपण किया गया।
इस मौक़े पर प्रधानाचार्य नीरज त्यागी ने कहा कि पौधारोपण करना व उनकी देखभाल करना समाज के लिये व स्वंय के लिये एक बेहतरीन कार्य है यूथस का यह कार्य सराहनीय है समाज के लोगों को पौधारोपण में आगे आना चाहिये पहल नहीं कर सकते तो सहयोग करना चाहिये।
अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि हमारी टीम उन सबकी आभारी हैं जो पौधारोपण के लिये सहयोग कर रहे है।
बेल पत्थर, जामुन, सैजन व कनेर के पौधे केन्द्रीय विधालय प्रांगण में लगाये गये यहॉ राजकुमार, फ़िदा हुसैन, मु० ख़ालिद, रेहान, अखलाक, शादाब, इमरान आदि रहे।