
बदायूं में पथिक चौक पर स्थित एक मस्जिद जो की खंडहरनुमा हो चुकी है जिस पर भूमि माफिया द्वारा निर्माण करने का आरोप लगाया गया है समाज सेवी आमरी सुल्तानी ने
जिलाधिकारी बदायूं को व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कहा है कि यह संपत्ति वफ बोर्ड की है इसमें किसी का अधिकार नहीं है कोई भी भूमि माफिया इसका निर्माण नहीं करा सकता इस मस्जिद के मुतवल्ली जाबिर जैदी ने कहा कि हमारी तरफ से ऐसा कोई
लेटर या परमिशन नहीं दी गई है इस मस्जिद के निर्माण के लिए और हम भी इस निर्माण को रोकने के लिए शिकायत कर रहे हैं अब देखना यह है कि जांच के बाद क्या यह मस्जिद का निर्माण रोक पाएगा या नहीं। इस मौके पर सलीम उद्दीन एडवोकेट, आमिर सुल्तानी, शाहनवाज हुसैन, नितिन गुप्ता, बदर लोधी, आदिल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।