12 जुलाई तक कर सकते हैं ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट हेतु आवेदन


बदायूँ : 09 जुलाई। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना जोकि मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। योजनान्तर्गत जनपद- बदायूॅ में जरी-जरदोजी कार्य से जुडे इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। पहले आवेदन की अन्तिम तिथि 05 जुलाई 2024 थी जो अब बढ़कर 12 जुलाई 2024 हो चुकी है। आवेदक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने योजना की पात्रता की शर्तां के बारे में बताया कि आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एस0सी0, ओ0बी0सी0 वर्ग के लिये), आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अगर शैक्षिक योग्यता हो तो शैक्षिक योग्यता का अंतिम प्रमाण पत्र, जरी-जरदोजी कार्य से जुडे ऐसे इच्छुक युवक/युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो, आवेदन कर्ता जनपद का स्थाई निवासी होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता एवं उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी प्रशिक्षण योजना में टूलकिट/मानदेय का लाभ नही लिया हो नोटरी शपथ पत्र 10 रू0 के स्टाम्प पर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ से सम्पर्क कर सकते है।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *