सफाई कर्मचारी एडीओ आंफिस में बैठकर ब्लाक स्तर पर कर रहा है बाबू गिरी
गांव में गंदगी से लोग परेशान
बदायूं। (बिनावर) विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांव नदौंलिया में पूरे गांव की गलियों में गंदगी एवं जलभराव से गांव वालों को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव की गलियों में गंदगी और जलभराव से तरह-तरह के मच्छर भी पनप रहे हैं। जिससे गांव वालों को गांव में बीमारी
फैलने का डर सता रहा है। और गांव की गलियों में नालियां भी चोक पड़ी हुई हैं। जिससे गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।गांव वालों का आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी जो न्यूकत किया गया है वह कभी भी नहीं आता है।और एडीओ आफिस में ब्लाक पर बाबूगीरी करता है और आरोप है
कि सफाईकर्मचारी एक प्राइवेट लड़का लगाकर गांव में कभी कभी खानापूर्ति कर भेज देता है।जो सफाई कर्मचारी अपनी हाजरी रजिस्टर में लग जाता है। और गांव बालों ने गोपनिये जुवानों से बताया है। कि यह सफाई कर्मचारी सालारपुर ब्लाक एडीयो ऑफिस में बैठकर सभी सफाई कर्मियों से हफ्ता वसूली करता है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक स्तर और उच्च अधिकारियों से भी कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे गांव वालों में आक्रोश फैल रहा है। गंदगी से तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है। सरकार की मंशा है। कि गांव गांव सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई कराई जाए गांव के लोगों ने शिकायत की।