बदायूं । संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह वा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने राज्यसभा सांसद माननीय जावेद अली खान के लिए ज्ञापन सोपा उल्लेखनीय रहे विपक्ष के सांसदों के लिए एसकेएम की मीटिंग में तय किया गया था जिन मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री जी ने किसानों के साथ धोखा किया है विपक्ष के सांसदों के लिए उन मांगों को उल्लिखित करके ज्ञापन सोपा जाए इसी क्रम में बरेली मंडलउपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना द्वारा एम एसपी कानून
बनाकर किसानों की फसलों को खरीदना किसान की पूर्ण तरीके से कर्ज माफी किया जाना किसानों को स्वामीनाथन आयोग कीसीटू 50 को लागू करना किसानों की आमदनी दोगुनी करना इन मांगों को लेकर याद दिलाया गया है इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने राज्यसभा सांसद जावेद अली खान से वार्ता भी की उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि हमारा मांग पत्र संसद भवन में जोर शोर उठाने का काम सांसद जी करेंगे मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा संयुक्त मोर्चा के कई कार्यक्रम रखे गए हैं जिन्हें जिला मुख्यालय पर किया जाना है इसके लिए जिला कमेटी कार्यक्रमों के लिए करें इस अवसर पर मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा हमने एक मांग पत्र और भी दिया है जिसमें किसानों की कर्ज माफी के लिए लिखा गया है इस ज्ञापन में किसानों को कर्ज से मुक्ति चाहिए
इसलिए सभी तरीके के किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए चौधरी सौदान सिंह ने भी माननीय सांसद जावेद अली खान से लंबी वार्ता की उन्होंने कहा इस समय कर्ज के कारण किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है किसानों पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर सरकार उन्हें लूटने का काम कर रही है बैंक साहूकारों से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है किसानों को पकड़ कर हवालातों में बंद किया जा रहा है।
कर्ज वसूली को लेकर किसानों पर जुलम किया जा रहा है इस आवाज को उठाने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दे दिया है 21 अक्टूबर से जिला मुख्यालय मालवीय आवास गृह से जेल भरो शुरू किया जाएगा सरकार के लिए किसानों को जेल में डालना हवालात में बंद करना शौक बन गया है तो हम इस शौक के लिए सामूहिक तरीके से जेल भरो शुरू करेंगे मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने यह पत्र जिला अधिकारी व पुलिस प्रशासन ब शासन के लिए प्रेषित कर दिए हैं।