1200 लोगों ने कराया पंजीकरण।
बदायूं। में ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर शनिवार को शहर के घंटाघर स्थित नकविया इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में खानकाहे आलिया क़ादरिया की ओर से कादरी मजीदी ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम खानकाह के सज्जादा नशीन क़ाज़ी ए जिला की सरपरस्ती व सदारत में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अब तक 1200 लोगों ने पंजीकरण कराया इनका कल रविवार को डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क इलाज किया जाएगा। मौडिकल कैंप में कई डाक्टर अलीगढ़ से भी आएंगे।
शकील भारती संवाददाता