
बदायूँ।आगाज़ (द वॉइस ऑफ यूथ) के सभी कार्यकर्ता बरेली में कोरोना काल में जिन लोगों ने सेवा भाव से कार्य किया मुख्य रूप से संजीव जिंदल (साइकिल बाबा ) राज नारायण गुप्ता (विकल्प संस्था), समर्थ मिश्रा अमन सैयद फरहान अली और कलीमुद्दीन को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
संस्था के सक्रिय सदस्य नितिन गुप्ता ने कहा कि जिस वक्त देश और हमारे प्रदेश को कोरोना काल में जरूरत पड़ी थी तो ऐसे ही लोगों ने हाथ बढ़ाकर साथ दिया संस्था ऐसे लोगों को नमन करती है।
बरेली में सम्मान करने वालों में आमिर सुल्तानी, अंबर शब्बीर,मणिकांत सक्सेना,जुनैद शोएब मौजूद रहे।