हजरत फातिमा जहरा की याद में मजलिसे शुरू

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूँ शहर में हजरत मोहम्मद साहब की एक लौटी बेटी फातिमा जहरा स.अ की शहादत की याद में मजलिस-ओ-मातम का सिलसिला शुरू हो गया है। यह आयोजन 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न इमामबाड़ों में मजलिसों का आयोजन किया।

रविवार से इमामबाड़ा मुत्तक़ीन सय्यद बाड़ा, बदायूँ में पांच दिवसीय मजलिसों का आगाज शिया समुदाय की ओर से हुआ। मजलिस को ज़ाकिर ए अहलेबैत अ.स जनाब ग़ुलाम अब्बास साहब ने खिताब किया।

उन्होंने कहा कि बेटी अपने पिता के लिए रहमत होती हैं और उसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
दो और तीन दिसंबर को आली जनाब मौलाना मुबीन ज़ैदी इमाम ए जुमा शहर बदायूँ अपने मक़सूस अंदाज में मजलिस को खिताब करेंगे। इसके अगले दिन 4 दिसंबर को अमरोहा से तशरीफ़ लाएंगे। हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सफ़दर रज़ा इमामी साहब किब्ला शहज़ादी फातिमा की फ़ज़ीलत और मसय्यब बयान करेंगे।

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *