बदायूं। समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का बदायूं कार्यक्रम था मगर बिनावर थाने में ही रोक दिया गया। इनमें प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, जिला अध्यक्ष जाहिद गाजी, जिला उपाध्यक्ष चौधरी फैजान राईन, जिला महासचिव रणधीर यादव, नगर अध्यक्ष उझानी सैफ, नगर उपाध्यक्ष फरीद, और दातागंज विधानसभा अध्यक्ष अंकित मौर्य समेत कई नेता शामिल थे।
समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का आरोप है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के प्रशासन ने रोका है, जबकि बह शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन अधिकारी को देते इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। इस कार्रवाई से नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है।
शकील भारती संवाददाता