सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा
बदायूं। नर्सिंग होम, क्लीनिकों से वसूली करने वाली टीम को हटाना ही पड़ा है। वसूली करने वाली टीम को सीएमओ ने जिला पंजीकरण सेल से हटा दिया है और नई टीम का गठन करते हुए जिम्मेदारी दी।
सीएमओ कार्यालय में बड़ा फेरबदल किया गया है। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्र ने जिला झोलाछाप सेल पंजीकरण पटल में फेरबदल करते हुये पूरी टीम को हटा दिया। नई टीम को इस कार्य लिए
गठित किया गया है। नई टीम में
डॉ. पवन कुमार डिप्टी सीएमओ को जिला झोलाछाप पंजीकरण सेल अधिकारी बनाया गया
है। वहीं लिपिक का कार्य अतुल श्रीवास्तव को दिया गया है। वहीं ड्राइविंग की जिम्मेदारी मुनेंद्र कुमार ड्राइवर को तैनात किया गया है
सीएमओ ने पुरानी टीम में एसीएमओ डॉ. मोहन झा, सहायक अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, लिपिक नितिन कुमार, ड्राइवर सुखपाल को हटा दिया गया है। झोलाछाप व नर्सिंग होम से पुरानी टीम का अवैध वसूली पर आरोप लगा था। इसको लेकर विरोध करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता से शिकायत कर घेराव किया गया था।