बहजोई (सम्भल)। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए रेपिड
इम्युनाइजेशन स्किल एन्हांसमेंट (राइज) प्रोग्राम का शुभारं
किया गया। इसके जरिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले टीका कर्मियों के कौशल को विकसित किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल मोबाइल एप आधारित होगी।
कार्यक्रम के पहले चरण में जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ डाॅ तरुण पाठक ने विधिवत रूप से प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय डिजिटल आधारित है, इसलिए हमें डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर काम करने के लिए प्रशिक्षित और सक्षम होना पड़ेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ कुलदीप कुमार आदिम, डाॅ पंकज विश्नोई ने भी राइज प्रोग्राम के महत्व और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
दिल्ली से आए जेएसआई संस्था के प्रोजेक्ट आफिसर संदीप सिंह और समीक्षा अधिकारी विशाल अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया। साथ ही ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण देने और प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से बताया। यहां डीपीएम संजीव राठौर, डाॅ विरास यादव, डाॅ हरवेंद्र सिंह, डाॅ मनमोहन शर्मा, वीसीसीएम अरशद रसूल, महेश गौतम, निसार खान, डाॅ सुनील त्यागी, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
शकील भारती, संवाददाता