बदायूं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन एआरटीओ कार्यालय परिसर में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 45 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। 41 का शुगर लेवल चेक किया गया। 47 चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।
मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण केके सरोज ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। एआरटीओ प्रशासन रामवचन
गुप्ता ने कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनें एवं कार चलाते वक्त सीट बेल्ट बांधे। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में हेलमेट का प्रयोग न करने पर 262, ओवर स्पीडिंग के 137, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के 75, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने के 21, रॉग साइड के 43, बिना फिटनेस के 22, बिना बीमा के 39, ओवरलोडिंग के 16, वाहन पर रिफ्लेक्टर न लगे होने के छह एवं ड्रक एंड ड्राइविंग के चार वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई की। कल एक माह में बहन चलन 598 किए गए।
