( संभल) चंदौसी। अब प्राइवेट अस्पतालों में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को भी जन्म के समय नियमित टीकाकरण के तहत मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चंदौसी सीएचसी में बैठक आयोजित की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने कहा कि सभी नवजातों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगा और निजी चिकित्सकों का सहयोग आवश्यक होगा।
जिला प्रत्यक्षण अधिकारी डॉ. पंकज बिश्नोई ने बताया कि टीकाकरण और प्रसव का डेटा यू-विन पोर्टल पर पंजीकृत होगा और एचएमआईएस पोर्टल पर रिपोर्ट किया जाएगा, जिससे सटीक निगरानी हो सकेगी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने रिपोर्टिंग प्रक्रिया की जानकारी दी, जबकि वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल और निसार खान ने यू-विन पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया।
बैठक में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. हरवेंद्र सिंह, डॉ. मोहित बंसल, डॉ. अतुल्य, डॉ. वंदना सक्सेना, डॉ. आकांक्षा अग्रवाल, डॉ. मोनिका बहल, डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. पयोध चौधरी, डॉ. विदुषी गुप्ता सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।