बदायूँ।पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आबिद रज़ा ने देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरने वाला हो।
आबिद रज़ा ने विशेष रूप से मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की कि चूंकि इस बार होली के दिन जुमा भी है, ऐसे में जिन मुस्लिम भाइयों को होली के रंग से परहेज हो, वे रंग पड़ने का समय समाप्त होने के बाद ही जुमे की नमाज के लिए अपने-अपने घरों से निकलें। इससे होली का त्यौहार और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकेंगे और आपसी भाईचारा बरकरार रहेगा।
आबिद रज़ा ने प्रशासन से भी आग्रह किया कि जिले के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों, विशेष रूप से बदायूं नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा रज़ा से अनुरोध किया कि होली के दिन पानी, सफाई और बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि होली मनाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।स

