बड़े सरकार के उर्स पर सांसद आदित्य यादव और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने की चादरपोशी

देश में अमन और शांति की दुआ

बदायूं। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव और राष्ट्रीय सचिव/पूर्व मंत्री आबिद रजा ने हज़रत ख्वाजा सैय्यद शेख शाही रसनताव रोशन जमीर सुल्तानउल आरफीन (बड़े सरकार) के 814वें उर्स के मौके पर दरगाह पहुंचकर गुलपोशी और चादरपोशी की।

इसके बाद दोनों नेताओं ने देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। साथ ही, लोगों से आपसी सहयोग और पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया।

इस अवसर पर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें प्रेमपाल सिंह, कैप्टन अर्जुन सिंह, सुनील यादव, फहीम उद्दीन, किशोरी लाल शाक्य, फरहत अली, साजिद अली, अजीत यादव, पवन गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

शकील भारती संवाददाता

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *