
संभल। 1 मई पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष यातायात अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत यातायात प्रभारी प्रमोद मान द्वारा कस्बा बबराला एवं गुन्नौर में कार्यवाही करते हुए 6 अपंजीकृत ई-रिक्शा एवं 2 पिकअप वाहन जो सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े थे, सीज़ किए गए।

इसके अतिरिक्त, इस्लामनगर चौराहा बहजोई, बबराला तथा गुन्नौर कस्बे में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, तथा चार पहिया वाहनों में बिना सीटबेल्ट के पाए गए चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया।
शकील भारती संवाददाता