
बदायूं।जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में प्राइवेट बस स्टैंड पर यूनियन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बस मालिकों ने बदायूं–उसावां व बदायूं–उसैहत रूट पर भामाशाह चौराहे से चल रहे अवैध डग्गामार वाहनों और स्टैंडों के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान पर नाराजगी जताई।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ओमकार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) से मुलाकात की थी। अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर स्थानीय पुलिस से सहयोग कर अवैध स्टैंड एवं डग्गामार वाहनों को बंद कराने का अनुरोध किया है।
एसएसपी ने दिया आश्वासन

बैठक के बाद पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन और अवैध वाहनों की सूची सौंपी। एसएसपी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई हेतु निर्देश देने का आश्वासन दिया।
उपस्थित सदस्य
शिष्टमंडल में ओमकार सिंह, पप्पू फारुकी, भरत गुप्ता, मिंटू गुप्ता व सुखेन्द्र सिंह शामिल रहे। बैठक में शराफत हुसैन, श्याम कुमार सिंह, नितिन ठाकुर, मुस्ताक खान, राजू जैन, प्रदीप गुप्ता, जुगनू सिंह, विनोद शर्मा सहित कई बस ऑपरेटर व स्टाफ मौजूद थे।
