
बदायूं। दातागंज रोड: एचपी इंटरनेशनल स्कूल में “सतत विकास” विषय पर आधारित इन्टर हाउस बुलेटिन बोर्ड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस — सरस्वती हाउस, आर्यभट्ट हाउस, सरदार पटेल हाउस और विवेकानंद हाउस — ने भाग लिया और अपने-अपने बुलेटिन बोर्ड्स को सजाकर विषय के प्रति अपनी समझ, सृजनात्मकता और प्रस्तुति कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
रचनात्मकता और शिक्षाप्रद प्रस्तुतियाँ
प्रत्येक हाउस ने विषय से संबंधित चित्रों, सूचनाओं, विचारों और सजावटी तत्वों का उपयोग करते हुए अपने बोर्ड को आकर्षक और जानकारीपूर्ण बनाया।
- सरस्वती हाउस के प्रभारी निखिल कनौजिया
- आर्यभट्ट हाउस के हिमांशु चावला
- सरदार पटेल हाउस के कौशल
- विवेकानंद हाउस की प्रभारी सर्वज्ञा गुप्ता
इन सभी शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनके कार्य को शिक्षाप्रद और प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रश्नोत्तर के माध्यम से मूल्यांकन
निर्णायक मंडल में विद्यालय के निदेशक शिवम पटेल, प्रधानाचार्य संदीप पांडे एवं उपप्रधानाचार्य पंकज गुप्ता शामिल रहे। उन्होंने प्रत्येक हाउस के छात्र प्रमुखों से सतत विकास विषय पर प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और ज्ञान के साथ प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता का सफल संचालन अंकुश जौहरी ने किया।
प्रेरणादायक वक्तव्य
एमडी सेजल पटेल ने कहा:
“एचपी इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में नेतृत्व, टीम भावना और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करती हैं।”
निदेशक शिवम पटेल ने कहा:
“बुलेटिन बोर्ड केवल सजावट का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की सोच, जागरूकता और जिम्मेदारी का दर्पण होते हैं। आज के युवाओं को सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद करना और सोच विकसित करना अत्यंत आवश्यक है।”
प्रतियोगिता का परिणाम
अंत में आर्यभट्ट हाउस ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता हाउस को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागी छात्रों की सराहना की गई।