
सम्मान समारोह की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
बदायूँ। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह की समीक्षा बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम आयोजक जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वाधान में संगठन के प्रेरणा पुंज सादगी, सदाचरण, विनम्रता व ईमानदारी की प्रतिमूर्ति आदर्श शिक्षक श्रद्धेय संत पाल सिंह राठौड़ की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर पंचम “”सन्तपाल सिंह राठौड़ स्मृति राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2021″” प्रदान किए जाने हेतु दिनांक 15 जुलाई 2021 को समय 12 :00 बजे भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में अयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में बी एल वर्मा, (सदस्य राज्यसभा) , सहकारिता व पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ जयपाल सिंह “व्यस्त”, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबहादुर पाण्डेय करेगे।
कार्यक्रम में तीन देशों और सोलह राज्यों के 191 आदर्श शिक्षकों को “” संतपाल सिंह राठौड़ स्मृति उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2021″” से सम्मानित किया जायेगा।
श्री राठौड़ ने बताया कि पुण्य तिथि के अवसर पर स्व संत पाल सिंह की स्मृति में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सहयोगी एवं प्रतिभागी शिक्षक एक उपयोगी वृक्ष लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम का फेसबुक व यूटयूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा, प्रतिभागी शिक्षक फ़ेसबुक और यूटयूब के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ सकेगे।
समीक्षा बैठक में केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, भारतीय हिंदी सेवी पंचायत के संयोजक पवन शंखधर, संयोजक मंडल के सदस्य डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय, पल्लवी भारद्वाज, प्रवीण कुमार, हिमांशु सक्सेना, शीतल विजय भूटेश्वर निर्णायक मंडल के सदस्य आचार्य प्रताप सिंह, मनीष प्रेम ,व मधु प्रिया चौहान , आदि लोग मौजूद रहे।