
बदायूँ। अंजुमन ज़ुल्फ़िक़ार-ए-हैदरी (रजि०) बदायूँ द्वारा 25 मई को दरगाह-ए-आलिया नजफ़-ए-हिन्द, जोगीपुरा, बिजनौर में सबील-ए-इमाम हुसैन अ.स का पुरअसर आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में अज़ादारों ने शिरकत की और सबील से तबर्रुक हासिल किया।
इस खास अवसर पर अंजुमन के सदर जनाब मोहसिन अब्बास, सेक्रेटरी जनाब इक़रार अहमद ज़ैदी, HOD जनाब मून अब्बास साहब, जनाब डॉ. अमीर अब्बास आब्दी और जनाब साइब रिज़वान सहित कई अहम शख्सियतें मौजूद रहीं। सभी ने ज़ायरीन की खिदमत करते हुए सबील के ज़रिए पैग़ाम-ए-हुसैनी को आम करने की भरपूर कोशिश की।

अंजुमन के मीडिया प्रभारी जनाब ज़ैनुल इबा ज़ैदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजुमन ज़ुल्फ़िक़ार-ए-हैदरी हर साल इमाम हुसैन अ.स की याद में ऐसे प्रोग्राम्स का आयोजन करती है। इस बार यह आयोजन हिन्दुस्तान की मशहूर और मारूफ़ दरगाह-ए-आलिया नजफ़-ए-हिन्द में किया गया, जो मौला अली अ.स से मंसूब है और जहाँ सालाना मजलिस-ए-अज़ा का आयोजन होता है।
अंजुमन के पदाधिकारियों ने सबील में आए हुए तमाम अज़ादारों का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया।
शकील भारती संवाददाता
