15 जून से योग सप्ताह, 21 जून को मनाया जाएगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बदायूं, 11 जून।
भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ निर्धारित की गई है। इसी क्रम में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह और 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे जिले में उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में दी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास में भी सहायक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग के लाभों को जन-जन तक पहुँचाते हुए इसे व्यापक स्तर पर मनाया जाए।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर योग गुरुओं और समाज के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से 21 जून को हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष इसका 11वां संस्करण आयोजित होगा। योग सप्ताह के दौरान विभिन्न संस्थानों जैसे पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आदि में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्य कार्यक्रम 21 जून को पुलिस लाइन में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें योग प्रदर्शन और जागरूकता गतिविधियाँ होंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, अन्य अधिकारीगण और योग गुरु उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता