अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

बदायूं। अघोषित बिजली कटौती व समय समय पर फ़ाल्ट व खुली पढ़ी अण्डर ग्राउण्ड केबिल को लेकर बदायू यूथस ने राजकुमार पाल के नेतृत्व मे एक्स ईएन नगर को ज्ञापन प्रेषित किया इस मौक़े पर अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा सीयूजी नम्बर धण्टो रिसीव नहीं किया जाता है उपभोक्ता कम्पलेन्ट करने को परेशान रहते हैं । कोई सुनवाई नहीं होती , राजकुमार पाल ने कहा कि चायना के मीटर उतरने व भारतीय निर्मित मीटर लगने हेतु पिछले दिनों उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया था लेकिन अब तक मीटर नहीं बदले गये हैं कुछ मीटर फ़ास्ट व कुछ मीटर आटोमैटिक स्लो चलते है इसपर विभाग को गहन निरीक्षण कर कार्य करना चाहिये ! अन्य वक्ताओं मे एड० सलीम उद्दीन ने भी बिजली केबल की ध्वस्त व्यवस्था पर चर्चा की व विभाग एवं उच्चाधिकारियों के ध्यानाकर्षण हेतु युक्तियो का प्रयोग करने पर विचार विमर्श किया गया ! यहॉ रेहान अन्सारी, अखलाक, ख़ालिद अहमद, राधेशयाम, योगेन्द्र यादव, संदीप कुमार , राजकुमार पाल, महेन्द्र पाल सिंह, शोबी ,फ़िदा हुसैन आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *