
बदायूं।
जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से संचालित संस्था काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान द्वारा जनपद बदायूं में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से अपर जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रैली में नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र मिश्रा, एचटी प्रभारी अजय कुमार, चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक कमल शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य, और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए।
काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान की ओर से संस्था सचिव मीना सिंह, प्रोग्राम मैनेजर गंगा सिंह, संयोजक देवेन्द्र पाल, काउंसलर चेतना वार्ष्णेय, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, अनिल कुमार, अनुपम, रूबी सिंह, एवं दुर्गा ग्राम पंचायतों से आए वालंटियर्स ने भी सक्रिय सहभागिता की।
यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन चौराहा, परशुराम चौक, बड़ा बाजार, गोपी चौक होते हुए नगर पालिका इंटर कॉलेज तक निकाली गई। इस दौरान बाल श्रम के खिलाफ नारे लगाए गए, बैनर, पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध जनचेतना फैलाना और समाज को इस संवेदनशील मुद्दे पर जागरूक करना रहा।
शकील भारती संवाददाता