बदायूँ। समाजवादी युवजन सभा नवनियुक्त प्रदेश सचिव एवं शाहजहांपुर प्रभारी आमिर सुल्तानी का कल सहसवान में जोरदार स्वागत हुआ डॉ0 आदिल समी ने शादाब खान सभासद के आवास पर एक स्वागत सभा का आयोजन किया !
सभा में बोलते हुए आमिर सुल्तानी ने कहा कि की धनबल और बाहुबल के आधार पर जीते गए चुनाव को लोग जनता का फैसला समझ रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि जनता का जनादेश समाजवादी पार्टी के साथ है आने वाला समय समाजवादी का है।
पार्टी के जिला सचिव बासित अली एवं शादाब खान सभासद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष शोएब नकवी ने किया अंत में कार्यक्रम आयोजक आदिल समी का आभार व्यक्त किया !
इस मौके पर बब्बू नकवी, शादाब अहमद सभासद,जमाल समी,हाफिज इरफान,सलीम समी, सलीम अहमद,काशिफ साहब,अंबर शब्बीर,सालिम रियाज,युसूफ नियाजी के अलावा सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।