संभल । बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किया गया जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक व यातायात पुलिस के जवानो को दिशा निर्देश देते हुए कहा हर साल सड़क दुर्घटना में लोगो की मौतें होती हैं इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार बराबर प्रयासरत है दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे इसके लिए संभल जनपद की
यातायात पुलिस लगातार प्रयास कर रही है । इन प्रयासों को और बेहतर ढंग से करने के लिए पुलिस को थोड़ी मेहनत करनी होगी लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों का पालन करें हर हाल में करना होगा बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगा कर चले फोर व्हीलर गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट बांधे उन्होंने कहा कि बड़ी दुख की बात है हाल ही में चंदौसी रोड पर लहरा गांव के पास एक बस ने पीछे से टक्कर मारी 7 लोगों ने अपनी जान गवाई इस पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समझना होगा यदि सड़क के पास कोई वहान खड़ा करें तो साइड में ही खड़ा करें और सावधानी बरतें जिससे कि पिछे आने वाली गाड़ी रोड से सही तरीके से निकल जाए यदि रात्रि के समय गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी करनी है। तो पीछे का इंटीग्रेटर जलाकर रखें । संभल जनपद की यातायात पुलिस समय-समय पर लोगों को बराबर जागरूक करने का काम कर रही है। लेकिन लोग बातों को अनदेखा कर देते हैं ।और नियमों का पालन नहीं करते उन्होंने कहा कि यह बड़ा दुख का विषय है । कि बार-बार समझाने के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं। इसके कारण दुर्घटनाएं होती तेज गति से गाड़ी चलाना शराब पीकर चलाना भी दुर्घटना का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अब हर हाल में यातायात नियमों का पालन करना होगा सभागार में मौजूद पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा कि पुलिस बराबर संभल जनपद में यातायात नियमों को पालन कराने के लिए कोशिश करती है। लेकिन लोग अनदेखा कर देते हैं । उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो शक्ति से निपटा जाएगा जनपद की पुलिस लोगों को प्यार से समझाने का प्रयास करती है । लेकिन लोगों को प्यार की भाषा समझ में नहीं आती और वह अपनी मनमानी करते हैं ।जिसके कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लिहाजा लोगों को अब समझना होगा कि पुलिस के प्रयास अपने लिए नहीं बल्कि आप के लिए हैं। आपकी जान अमूल्य आपके घर में आपके माता पिता भाई बहन आपका इंतजार कर रहे हैं । घर से निकलते वक्त यदि आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो दुर्घटना हो सकती है । इसलिए बराबर प्रयास किए जा रहे हैं । कि दुर्घटनाएं ना हो और दुर्घटनाएं तभी घटेगी जब आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे।