सहसवान में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न

सैयद तुफैल अहमद को सौंपी गई जिला सचिव की ज़िम्मेदारी

बदायूँ (सहसवान)। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन की एक अहम बैठक का आयोजन रविवार को सहसवान ब्लॉक प्रांगण में किया गया। यह बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा के आव्हान पर तहसील अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बदायूं जिले की सभी तहसीलों से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करना रहा। इस अवसर पर संगठन की ओर से सैयद तुफैल अहमद को जिला सचिव पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं फूल मालाएं पहनाकर

सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद सैयद तुफैल अहमद ने संगठन के प्रति अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया और कहा कि वह किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

बैठक में संगठन से जुड़े कुछ नए पत्रकारों का भी स्वागत करते हुए उन्हें पदभार सौंपा गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठन हर स्थिति में पत्रकारों के हित में खड़ा रहेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल, जिला संरक्षक प्रवेश राठौर, जिला प्रभारी दिनेश यादव, जिला सचिव अनवर खान, तहसील अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, नव नियुक्त जिला सचिव सैयद तुफैल अहमद, सचिन कुमार, विनय कुमार, अतुल पटेल, आनंद प्रकाश, मुजम्मिल हुसैन शिव यादव, विनीत वर्मा अंकित चौहान, उमाकांत वर्मा, हरवेश यादव, शकील भारती, अंकित तोमर, काशिफ अली, शनीफ खान, यतेंद्र पाल, सचिन शर्मा, सलीम रियाज़ सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *