बदायूं।जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन’ के सहयोग से काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान द्वारा बदायूं रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल संदीप कुमार भारती, जी.आर.पी. स्टाफ तथा संस्थान के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों, ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों, रेडी-पटरी व्यवसायियों, चाय-पान दुकानदारों, टैम्पो चालकों एवं आमजन को मानव तस्करी व बाल तस्करी से जुड़ी जानकारी दी गई। संस्था के सचिव, समन्वयक, प्रोजेक्ट मैनेजर, काउंसलर एवं सभी स्टाफ ने पंपलेट वितरित किए और ट्रेनों व स्टेशन परिसर में स्टिकर भी चिपकाए गए। अभियान का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाकर बाल तस्करी को रोकना था।