
संभल। बहजोई के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया गया संभल के जिलाधिकार ने कहा कि संभल तहसील से 15 व चंदौसी से बच्चों 6 को लिया गया है । कुल संख्या 21 है। उन्होंने बताया कि जिनके माता-पिता पिछले साल कोरोना काल में कोरोना से जान गवाई हैं । सरकार ने उनको इस योजना का लाभ दिया है। सरकार का यह बेहतर कदम है। जिन बच्चों के माता-पिता जो कोरोना काल में अपनी जान गवा चुके हैं। उनके पालन पोषण के लिए सरकार द्वारा शिक्षा व खाने पीने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाएगी।
0 से 18 साल तक के एसे बच्चे शामिल हैं। उन बच्चों के वैध संरक्षक के खाते मे चार हजार रूपे की धनराशि आएगी जिससे बच्चों का पालन पोषण होगा इस योजना में बड़े होने पर वालिका की शादी के लिए एक लाख एक हाजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी । इस मोके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, जिला प्रोबेशनल आधिकारी शैलेंद्र कुमार , मुख्य विकास अधिकारी उमेश त्यागीआदि अधिकारी मोजूद रहे।