
बदायूं, 15 जुलाई।
चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज, उझानी रोड, बदायूं में कौशल विश्व दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल प्रबंधक मो. एहतिशाम ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सरकारी कौशल विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए अनेक ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से उन्हें प्राइवेट सेक्टर में रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिल सकता है।
मो. एहतिशाम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान दें।

शकील भारती संवाददाता