
बदायूँ/। ( बिनावर ) थाना क्षेत्र में विलहत को जाने वाले रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर मणि के पास दो बाइकें आपस में भिड गई।
जिसमें थाना बिनावर क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी राजकुमार उर्फ राजू उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र रामपाल सिंह गांव विलहत में सरकारी ठेका देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन था जो आज सुबह शराब का पर्चा व रुपया जमा करने विलहत से बिनावर जा रहा था इधर बिनावर की ओर से अपनी बाइक से गांव मौसमपुर निवासी नदीम पुत्र समीम तेज गति से मौसमपुर जा रहा था मणि के पास आमने सामने दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ढकिया गांव के राजू के गंभीर चोटें आई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज को भेजा जहां इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार नदीम का इलाज चल रहा है ।
उधर राजू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया,जानकारी के अनुसार मृतक राजू सभी भाइयों में सबसे छोटा था तथा मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। जो कि अभी नाबालिग हैं ।और मृतक शराब की दुकान पर सेल्समैनी कर अपना परिवार चलाता था।