
डीएम को सौंपा ज्ञापन
बदायूं, उत्तर प्रदेश। प्रदेश भर में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के विलय (मार्ज) के फैसले का शिक्षकों से लेकर अभिभावकों तक द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पीस पार्टी
के ज़िला अध्यक्ष सलीम कादरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। मालवीय आवास गृह पर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे और कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया

सलीम कादरी ने कहा कि सरकार द्वारा 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को दूसरे गांव के विद्यालयों में विलय करना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों के हितों के विरुद्ध भी है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने छोटे बच्चों को रोज़ाना दूसरे गांव जाकर पढ़ाई कैसे संभव होगी?
उन्होंने यह भी पूछा कि जिन गांवों में विद्यालय संचालित हो रहे हैं, वहाँ छात्रों की संख्या कम क्यों है? क्या सरकार ने कभी यह जानने की कोशिश की कि बच्चे अपने ही गांव के स्कूल में क्यों नहीं आ रहे? अगर मूलभूत सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जाए, तो क्या छात्र संख्या में वृद्धि नहीं हो सकती?
पीस पार्टी ने इस निर्णय को जनविरोधी बताया और मांग की कि सरकार इस फैसले को वापस ले।

