
बदायूं। इंटरनेशनल चेस डे के अवसर पर एचपी इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी बुद्धिमत्ता, धैर्य व रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो-दो के समूह में विभाजित कर खेल आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक धर्मेन्द्र गंगवार ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री शिवम पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह जीवन में धैर्य, एकाग्रता और सही निर्णय लेने की कला सिखाता है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप पांडे ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ ऐसे खेलों में भी भाग लें, जो उनके मानसिक विकास और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करें। शतरंज इसका बेहतरीन उदाहरण है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय का उद्देश्य छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

