
बदायूं। जिले के रमजानपुर गांव में पूर्व प्रधान यूनुस हुसैन ने कांवड़ लेकर लौट रहे कबाड़ियों का जोरदार स्वागत कर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने शिवभक्तों को फल एवं मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। यूनुस हुसैन की इस पहल की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।

गांववासियों ने पूर्व प्रधान के इस कार्य को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया। बताया गया कि यूनुस हुसैन इससे पहले भी कई बार कांवड़ियों का सत्कार कर चुके हैं और हर बार उन्हें प्रसाद, फल एवं मिठाई वितरित कर सम्मानित करते हैं।
इस मौके पर रामनिवास कश्यप, विनोद शर्मा, डाल सिंह शाक्य, अजय शर्मा, प्रवेश शाक्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और शिवभक्त मौजूद रहे।

