
बदायूंँ 02 अगस्त। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने, जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने, लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत अखिलेश कुमार सहित सभी अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी (विद्युत) उपस्थित रहे।



शकील भारती संवाददाता