
बदायूं । लालपुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान में वसीम अहमद एवं सोहेल सैफी के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव एवं शाहजहांपुर के प्रभारी आमिर सुल्तानी का स्वागत किया गया प्रदेश सचिव ने सभी नौजवानों को पार्टी में को मिशन 2022 को लिए सफल बनाने के लिए आवाहन किया

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी ने अपने स्वागत समारोह में कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी योजना ऐसी नहीं है जो जनहित में हो इसलिए प्रत्येक बेरोजगार नौजवान को 2022 में होने वाले आगामी चुनाव के लिए एक अहम भूमिका निभानी होगी जिससे नौजवानों का भविष्य उज्जवल हो सके।
दलित नेता वीरेंद्र यादव जाटव ने भी अपने विचार व्यक्त किए
इस मौके पर सोहेल सैफी,वसीम अहमद, सुरेश मौर्य ,अंबर शब्बीर, अखलाक अंसारी, सलीम अहमद, आसिफ, चांद मियां, जुगनू भाई, शारिक अंसारी, शाहनवाज हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।