
अधिकारियों को दिए समयबद्ध समाधान के निर्देश
बदायूं, 06 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य अवनी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई तथा ब्लॉक सालारपुर में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, अतिरिक्त विवाह, घरेलू हिंसा जैसे विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 13 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश आयोग सदस्य ने उपस्थित अधिकारियों को दिए।
जनचौपाल के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि—
“महिलाएं किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन न करें। महिला आयोग सदैव उनके साथ है।”
आयोग सदस्य ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर समय से समाधान सुनिश्चित करें।

ब्लॉक सालारपुर के सभागार में आयोजित जागरूकता चौपाल के दौरान आयोग सदस्य ने महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनने का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी शिकायतें टोल फ्री नंबर 18001805220 और व्हाट्सएप नंबर 6306511708 पर दर्ज करवा सकती हैं।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 03 शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख, उप जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



शकील भारती संवाददाता