
रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर बदायूं पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को बाँटा 16 लाख रुपये का एरियर
बदायूं। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष फात्मा रजा ने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका के 548 कर्मचारियों को लगभग 16 लाख रुपये का एरियर वितरित किया। इस पहल से सफाईकर्मियों, पेंशनरों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि 359 कर्मचारियों को 6,60,737 रुपये का पेंशन एरियर दिया गया, जबकि अन्य को विभिन्न मदों में भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी उनके लिए परिवार का हिस्सा है और त्योहारों पर सभी को खुश देखना उनका लक्ष्य है।
फात्मा रजा ने कर्मचारियों से अपील की कि वे रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाए रखें। पेयजल और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुचारु रूप से बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, लेखाकार लवी कुमार, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, लिपिक नवेद इकबाल, सफाई मजदूर संघ अध्यक्ष रमेश डी लाल, नगर सचिव अरुण कुमार, स्वायत शासन संघ अध्यक्ष सचिन सक्सेना, महामंत्री नारायण दत्त शर्मा सहित सभी सफाई व सामान्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



शकील भारती संवाददाता