
बदायूं नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने 47 लाख रुपये की लागत से खरीदे गए कॉम्पैक्टर और चार 14 एचपी ट्रैक्टर-ट्रॉली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों से अब शहर की तंग गलियों में भी कूड़ा उठान संभव होगा, जिससे करीब दो लाख की आबादी को सफाई में सुविधा मिलेगी। चेयरमैन ने कहा कि शहर की स्वच्छता व जनता की सुविधा के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


शकील भारती संवाददाता