
बदायूं में मेडिकल शिक्षा के नए दौर की शुरुआत
बदायूं। सर सैयद एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में जामिया हमदर्द वोकेशनल एवं स्किल सेंटर का उद्घाटन समारोह शनिवार को बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा।
यह अत्याधुनिक केंद्र छोटी ज्यारत रोड बाईपास के समीप स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम. अफ़्शार आलम के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा।

उद्घाटन के पश्चात दोपहर 1 बजे से डायट ऑडिटोरियम में एक भव्य शैक्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
सर सैयद एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डा. इत्तेहाद आलम और सचिव डा. शकील अहमद ने बदायूं जनपद के समस्त शिक्षाविदों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।
अध्यक्ष डा. इत्तेहाद आलम ने कहा कि “यह कार्यक्रम बदायूं के तालीमी नक़्शे पर एक नया सुनहरा अध्याय जोड़ने जा रहा है, जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।”


शकील भारती संवाददाता