
अपराध निरोधक कमेटी ने की विशेष व्यवस्था
रक्षा बंधन पर जिला कारागार में भाई-बहन के रिश्ते की अनोखी मिसाल
बदायूं। जिला कारागार में रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का अद्भुत उदाहरण बना। इस अवसर पर, अपने भाइयों से मिलने आई बहनों के लिए जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों ने टेंट, कुर्सियों और शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था की। सुबह आठ बजे से निर्धारित शिफ्टों में मुलाकात का क्रम शुरू हुआ।
कारागार परिसर में बहनों के अलावा किसी पुरुष को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। बहनें अपने भाइयों के लिए मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री लेकर आईं, जिसे जेल गेट पर जांच के बाद ही अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। जेल प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया जेल गाइडलाइन के अनुसार संचालित की।

उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, जिला अपराध निरोधक कमेटी बदायूं ने जिला सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स के नेतृत्व में यह व्यवस्था की। श्री शम्स ने बताया कि अपराध निरोधक समिति हमेशा से बंदियों के सुधार, पुनर्वास और मानवीय सहयोग के लिए सक्रिय रही है।
इस मौके पर डॉ. नेत्रपाल सिंह शैलानी, पूर्व प्रधानाचार्य सी. पी. सिंह, डॉ. संजीव कुमार शाक्य, इमरान, पूर्व प्रधानाचार्य खिज़र अहमद, इंतज़ार हुसैन, अहमद नबी, मुन्ने खां, तारिक अब्दुल्लाह, मीना सिंह, शानसे आलम और आरज़ू खान का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार, कारापाल रणंजय सिंह समेत कारागार का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।



शकील भारती संवाददाता