बदायूं में जामिया हमदर्द वोकेशनल एवं स्किल सेंटर का भव्य उद्घाटन

बदायूं, [तारीख] — बदायूं के छोटी ज़ियारत रोड, कबूलपुरा (नज़दीक बायपास) स्थित जामिया हमदर्द वोकेशनल एवं स्किल सेंटर का भव्य उद्घाटन आज जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अफसार आलम ने किया। यह कार्यक्रम सर सैय्यद एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षाविद, चिकित्सक, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

मुख्य अतिथि प्रो. अफसार आलम ने कहा—

> “व्यावसायिक और कौशल आधारित शिक्षा न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि समाज को प्रगति के मार्ग पर भी अग्रसर करती है। जामिया हमदर्द का उद्देश्य है कि शिक्षा देश के हर कोने तक पहुँचे। जल्द ही जामिया हमदर्द उत्तर प्रदेश में एक ऑफ-कैंपस सेंटर स्थापित करेगा, साथ ही बदायूं में भी अधिक कोर्स शुरू किए जाएंगे, ताकि यहाँ के युवा अपने ही जिले में उच्चस्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. इत्तेहाद आलम ने कहा—

> “यह सेंटर बदायूं के लिए एक नई सुबह लेकर आया है। हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर की आवश्यकता है। इस सेंटर के माध्यम से बेरोजगारी को कम करने और स्थानीय स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. सोहराब ने कहा—

> “सर सैय्यद एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी और जामिया हमदर्द का यह संयुक्त प्रयास शिक्षा और समाज सेवा का अद्वितीय संगम है। ऐसे संस्थानों से निकलने वाले विद्यार्थी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएँगे।”

 

ISWA के सचिव डॉ. शकील अहमद ने कहा—

> “हमारा लक्ष्य है कि बदायूं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल बने। जामिया हमदर्द के सहयोग से यह सपना साकार होता नज़र आ रहा है। जल्द ही हम और भी व्यावसायिक, तकनीकी व चिकित्सा कोर्स शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाएँगे।”

कार्यक्रम में शहर और जिले के अनेक प्रमुख चिकित्सक, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के बाद अतिथियों ने सेंटर का भ्रमण किया और यहाँ उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना की

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *