
बदायूँ। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एचपी ग्रुप के चेयरमैन हरप्रसाद पटेल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद प्रभात फेरी में छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, कविताएं व नृत्य प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने और प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की बात कही। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अंत में बंदेमातरम और मिठाई वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।



शकील भारती संवाददाता