बदायूं।
उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में, जिला अपराध निरोधक कमेटी बदायूं द्वारा जिला कारागार में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला सचिव/पदेन जेलवीक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने किया।
स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कारागार में निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल राष्ट्रीय पर्वों की खुशी साझा करना ही नहीं, बल्कि बंदियों के मनोबल को बढ़ाना और उन्हें सुधार एवं पुनर्वास की दिशा में प्रेरित करना भी था।
इ
स अवसर पर जिला सचिव मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स सहित कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। सभी ने बंदियों के साथ स्वतंत्रता दिवस की प्रसन्नता साझा करते हुए यह संदेश दिया कि जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थितियाँ हों, सकारात्मक सोच और अच्छे कार्यों से एक नया भविष्य बनाया जा सकता है।
जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने कमेटी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालते हैं और उन्हें समाज से पुनः जुड़ने की राह दिखाते हैं।
कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य खिज़र अहमद, डॉ. नेत्रपाल सिंह शैलानी, सी.पी. सिंह, डॉ. संजीव कुमार शाक्य, अहमद नबी, इंतज़ार हुसैन, सचिन शर्मा, मीना सिंह, तारिक अब्दुल्लाह आदि मौजूद रहे।
वहीं जेल स्टाफ में जेलर कुंवर रणंजय सिंह, उप जेलर मोहम्मद खालिद, उप जेलर अनन्या अत्री, चीफ हेडवार्डर सुनील कुमार पाण्डेय, अंबरीष सहित अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और देश की एकता, अखंडता व प्रगति के लिए संकल्प लिया।



शकील भारती संवाददाता