
बदायूँ, 20 अगस्त।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।

किसानों ने गन्ना भुगतान, उर्वरक उपलब्धता और पशुओं के टीकाकरण संबंधी समस्याएँ रखीं। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि भुगतान जल्द होगा, उर्वरकों की कोई कमी नहीं है और पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण घर-घर जाकर किया जा रहा है।
किसान दिवस के समापन पर अधिकारियों व किसानों का आभार व्यक्त किया गया।



शकील भारती संवाददाता