
बदायूं। जनपद की गौशालाओं में गौवंशों की दुर्दशा और लापरवाही को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में ग्राम प्रधान, सचिव और पशु चिकित्सकों की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।

ज्ञापन में गौशालाओं की व्यवस्था सुधारने, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने और किसानों की समस्याओं को कम करने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि 15 दिन में सुधार न होने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष करन दक्ष, प्रान्त उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, प्रान्त महामंत्री पंकज गुप्ता, गौरक्षा प्रमुख विकेन्द्र शर्मा सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शकील भारती संवाददाता