
बरेली।03 सितम्बर 2 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा बदायूं सांसद आदित्य यादव की ओर से दरगाह शराफ़तिया सकलैनी, बरेली में उर्स के अवसर पर चादर और बधाई संदेश भेजा गया।

सपा नेता अली फरशोरी ने यह चादर और पत्र खानकाह के सज्जादानशीन को भेंट करते हुए हज़रत ग़ाज़ी मियां हज़ूर को 58वें उर्स-ए-शाह शराफ़त अली मियां की मुबारकबाद पेश की।
इस मौके पर मुनीफ सकलैनी, अख़्तर सकलैनी, तौसीफ़, मन्नान सकलैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


शकील भारती संवाददाता