
बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मेनुअल के अंतर्गत संचालित उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के यशस्वी चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को ज़िला कारागार में जिला अपराध निरोधक कमेटी बदायूं की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला सचिव एवं पदेन जेलवीक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स के नेतृत्व में जिला कारागार में बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बद्ध अध्यापिका गुलशन अफ़रोज़ को सम्मानित किया गया। इन्हें शॉल ओढ़ाकर, फूल मालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। क्योंकि पिछले लगभग 3 वर्षों से अध्यापिका गुलशन अफ़रोज़ जेल में निरुद्ध बंदियों व बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने अध्यापिका गुलशन अफ़रोज़ के योगदान की सराहना की।
ज़िला सचिव मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो बंदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। कारागार में शिक्षा प्रदान करना एक बड़ी बात है।
कार्यक्रम में संस्था के सहसचिव डॉ नेत्रपाल सिंह शैलानी, पूर्व प्रधानाचार्य सी पी सिंह, मुहम्मद आरिफ नूरी, हाफ़िज़ तफ़ज़्ज़ुल हुसैन खां, प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह, शानसे आलम के अलावा जेलर कुंवर रणंजय सिंह, उपकारापाल मुहम्मद खालिद खान, उप जेलर अनन्या अत्री, अम्बरीष आदि आदि लोग मौजूद रहे।


शकील भारती संवाददाता